Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया होली स्नेह मिलन समारोह- Prajapita Brahma...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया होली स्नेह मिलन समारोह- Prajapita Brahma Kumari Ishwari University

5 एंकर-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय(Prajapita Brahma Kumari Ishwari University) शास्त्री नगर सेवा केंद्र पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शास्त्री सेवा केंद्र प्रभु पसंद भवन में महिलाये ने नये भारत की ध्वजवाहक विषय को लेकर होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन सरोज चैधरी ,बी के आशा, कीर्ति बहन द्वारा किया गया।

Holi affection meeting celebrated at Prajapita Brahma Kumari Ishwari University

कार्यक्रम के अंत में सभी को राजयोग मेडिटेशन कराया गया, और इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ी अनेक महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देने वाले बच्चो को पुरस्कार भेट किए। कमेटी ने भी इस अवसर पर फूलों की होली खेली।

RELATED ARTICLES

Most Popular