प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैं आवासन मंडल की परियोजनाएं-Housing board projects

Housing Board's projects are proving to be a milestone in the development of the state - Shri Jhabar Singh Kharra - Minister of State for Urban Development and Housing inaugurated and laid the foundation stone of the development works.

Housing Board's projects are proving to be a milestone in the development of the state - Shri Jhabar Singh Kharra - Minister of State for Urban Development and Housing inaugurated and laid the foundation stone of the development works.

राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश में विकास का पर्याय बन गया है। मंडल की परियोजनाएं ना केवल राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैं बल्कि प्रदेश के हजारों परिवारों के अपने आशियाने का सपना साकार कर रही है। यह कहना है नगरीय विकास एवं आवासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा का। श्री खर्रा ने शुक्रवार को मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर सहित अन्य जिलों में आवासन मंडल के विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही हैं आवासन मंडल की परियोजनाएं-Housing board projects

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री खर्रा ने कहा कि आवासन मंडल जयपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों के रहवासियों के लिए नवीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की सौगात लेकर आया है। हमारी प्राथमिकता आमजन को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को केन्द्र में रखते हुए विकास कार्य कर रही है। मानसरोवर के सिटी पार्क का बॉटनिकल गार्डन इसका उदाहरण है।

 श्री झाबर सिंह खर्रा -नगरीय विकास एवं आवासन राज्य मंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि छोटे शहरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को भी सुविधाजनक आवास मिले हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रताप नगर सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान आयोजन की अध्यक्षता करते हुए जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा ने कहा कि आवासन मंडल द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। राज्य के विकास में मंडल अहम भूमिका निभा रहा रहा है।

राजस्थान आवासन मण्डल अध्यक्ष श्री टी.रविकांत ने कहा कि हम राज्य के विकास में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्य के विभिन्न शहरों में अनेकों परियोजनाओं के माध्यम से आवासों का निर्माण कर रहे हैँ, इससे विभिन्न आय वर्ग के लोगों को आवास उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में मण्डल द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आवासन आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के मंशानुरूप राजस्थान आवासन मण्डल सभी कार्य समयबद्ध तरीके से कर रहा है साथ ही, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हम सभी नवीन कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कर आमजन को उपलब्ध कराएंगे।

कार्यक्रम में मेयर नगर निगम-ग्रेटर श्रीमती सौम्या गुर्जर व मण्डल के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा को पौधा भेंट कर राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ ने उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण -प्रताप नगर, जयपुर में अखिल भारतीय सेवा, प्रथम चरण के 180 फ्लेट्स का निर्माण कार्य। – मानसरोवर, जयपुर में फाउण्टेन स्क्वायर का निर्माण कार्य। – मानसरोवर, जयपुर के सिटी पार्क में बॉटनिकल गार्डन का विकास कार्य। – इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर के 200 फीट चौड़ी गंगा मार्ग एवं सर्विस लेन के सुदृढ़ीकरण का कार्य। – प्रताप नगर जयपुर के सेक्टर-28 में मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 एवं अल्प आय वर्ग के 576 फ्लेट्स का निर्माण कार्य। – उदयपुर के साउथ एक्सटेंशन योजना में अल्प आय वर्ग के 56 फ्लेट्स का निर्माण कार्य।

कार्यक्रम में परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास – बड़ली आवासीय योजना, फैज-चतुर्थ सेक्टर-5ए व 6ए, जोधपुर में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग-113, अल्प आय वर्ग-61, मध्यम आय वर्ग-अ-125, मध्यम आय वर्ग-ब-52 व उच्च आय वर्ग-22 आवासों का निर्माण कार्य। -गढ़ी थोरियान, ब्यावर में मध्यम आय वर्ग-अ-08, मध्यम आर्य वर्ग-ब-26 व उच्च आय वर्ग-09 आवासों का निर्माण कार्य। -खोडा गणेश रोड, किशनगढ़ में मध्यम आय वर्ग-अ-22, मध्यम आय वर्ग-ब-10 व उच्च आय वर्ग-02 आवासों का निर्माण कार्य। सेक्टर-03, मानपुरा आवासीय योजना, आबू रोड में अल्प आय वर्ग-16, मध्यम आय वर्ग-अ-25 व मध्यम आय वर्ग-ब-07 आवासों का निर्माण कार्य। नई आवासीय योजना, डीटीओ ऑफिस के पास, हनुमानगढ़ में अल्प आय वर्ग-72 व मध्यम आय वर्ग-अ-48 (जी+2) आवासों का निर्माण कार्य।
नवीन पंजीकरण परियोजनाओं का हुआ शुभारम्भ -जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित विभिन्न शहरों में 12 परियोजनाओं में 3 हजार एक मकानों का शुभारंभ।
इस दौरान राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह, महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, संयुक्त महासचिव गोविंद नाटाणी, रमेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।