अजमेर-जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज का विनयाजंलि कार्यक्रम रविवार को पूरे भारत में आयोजित किया गया, इसी कडी में अजमेर के केसरगंज गोल चक्कर पर विनयांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दरगाह अंजुमन अध्यक्ष, अजमेर के प्रशासनिक अधिकारी, कांग्रेस व भाजपा के नेतागण सहित विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए। सभी लोगों ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समाने श्रीफल अर्पित किये।
अजमेर से निकलकर विश्व को कल्याण मार्ग दिखाने वाले प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधिमरण 18 फरवरी को चंद्रगिरि तीर्थ डोंगरगढ़ में हो गया था. नगर में स्थान स्थान पर उनके सम्मान में विनयांजलि संभाएँ आयोजित की जा रही हैं. अजमेर की आधिकारिक सार्वजानिक सभा, आदिनाथ मार्ग (लाल कोठी) पर 25 फरवरी को आयोजित की गई।
अजमेर के सभी नागरिक इसमें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और आचार्य श्री से जुड़े सभी धर्मावलम्बी शामिल हुए। ज्ञात हो कि 1968 में आचार्य श्री ज्ञानसागर ने विद्यासागर जी को अजमेर में महावीर सर्किल के पास स्थित मैदान में दीक्षित किया था। इस दीक्षा के साथ ही आचार्य श्री कि संतत्व यात्रा प्रारम्भ हुई, इस स्थान पर अब एक स्मारक है जो महावीर सर्कल से गुजरने वालों को आचार्य श्री का बरबस स्मरण करा देता है।