अजमेर लोकसभा सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ-Inauguration of the head office of Ajmer Lok Sabha MP candidate Bhagirath Choudhary
अजमेर- भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी Bhagirath Choudhary के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ अजमेर के सिविल लाइंस में किया गया। कार्यालय का शुभारम्भ सनातन संस्कृति के पूजा पाठ कर किया गया।
शुभारंभ के इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि निश्चि ही राजस्थान मे 25 कमल खिलेंगे और देश में 400 पार के संकल्प को भाजपा सरकार करेगी और भारत के विकसित और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प साकार होगा, इस बार हम पिछली बार से अधिक वोटो से जीतेंगे, इस बार भाजपा का लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर 370 से अधिक वोट बढ़ाने है, साथ ही दिया कुमारी ने अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी को गिरते हुए कहा कि देश के विकास पुरुष प्रधानमंत्री के लिए इस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय और निंदनीय है, ऐसे असभ्य व्यक्ति को आमजन से वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है और भाजपा से हमारे भागीरथ चैधरी प्रत्याशी है जो बहुत सहज सरल जनप्रतिनिधि है, यह चुनाव हम निश्चित रूप से जीत रहे हैं, हमें बस अपनी जीत का अंतर बढ़ाना होगा, पुष्कर मेड़ता रेल लाइन का मुख्य श्रेय भागीरथ को जाता है।
Inauguration of the head office of Ajmer Lok Sabha MP candidate Bhagirath Choudhary
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जिस प्रकार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में भजनलाल सरकार ने जनकल्याण के काम किए हैं निश्चित अजमेर का आम जन नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कमल खिलाने को तैयार है, अजमेर लोकसभा मेरी खुद की लोकसभा है और अजमेर हम राजस्थान में सर्वाधिक मतों से जीतेंगे, और हमारे प्रत्याशी तो वह भागीरथ चोधरी है जिनके भागीरथ प्रयासों से अजमेर का विकास हुआ है और उनकी सदन में उपस्थित शत प्रतिशत रही है, बैरवा ने कहा कि अब समय काम है हम सबको भागीरथ चोधरी बनकर काम करना होगा।
भाजपा से सांसद से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी, प्रदेश की पच्चीस सीटों पर भाजपा जीतेगी और फिर से डबल इंजन की सरकार बनेंगी।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी जितेंद्र गोठवाल,लोकसभा प्रभारी राकेश पाठक,किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री वी राजस्थान के प्रभारी रामनरेश तिवाड़ी, प्रदेश महामंत्री व देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना, लोकसभा संयोजक वीरेंद्र कानावत, अनीता भदेल,रामस्वरूप लांबा, शत्रुघन गौतम, महापौर ब्रजलता हाड़ा, जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, देवीशंकर भूतड़ा, राजेश गुर्जर ,बीरम देव सिंह, वंदना नोगिया, सरिता गेना,जीतमल प्रजापत ,संपत सांखला, वेद प्रकाश दाधीच किशनगढ़ सभापति दिनेश राठोड़, पुष्कर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, सहित अजमेर लोकसभा की सभी जनप्रतिनिधि गण पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यालय उद्घाटन की पश्चात भाजपा सांसद प्रत्याशी भागीरथ चैधरी तेजाजी के धाम पहुंचे।