Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरचिकित्सको की लापरवाही के चलते मासुम ने तोडा दम - Innocent child...

चिकित्सको की लापरवाही के चलते मासुम ने तोडा दम – Innocent child died due to negligence of doctors

अजमेर -चिकित्सकों की लापरवाही खा गयी किसी मासुम की जान। यह आरोप 9 महीने मंयक के दादा भागीरथ सिंह वर्मा ने लगाया है( Innocent child died due to negligence of doctors) चिकित्सकों कि खिलाफ। परिवारजनों द्वारा अजमेर के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के चिकित्सको पर आरोप लगाया है कि उनके 9 महीने बच्चे मयंक वर्मा को आंख के ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया की मात्रा ज्यादा दे दी,

Innocent child died due to negligence of doctors

जिसके चलते बच्चे का शरीर पुरा ठंडा पड गया, इस पर परिजनो ने आपति जतायी तो चिकित्सक झूठे आश्वासन देने लगे, लगातार 4 घंटो तक ऑपरेशन थिएटर में बच्चा पडा रहा जहां वह अपनी सांसे बंद कर चुका था, परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते बच्चें ने दम तोड दिया। परिजन ने मामला पुलिस थाना सदर कोतवाली में दर्ज करवाया जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular