Site icon Marudhara Today

ज्वैलरी निर्माण उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन-Jewelery Manufacturing Entrepreneur Training Program Concludes

Jewelery Manufacturing Entrepreneur Training Program Concludes

ज्वैलरी निर्माण उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

बारां- रुडसेट संस्थान में 13 दिवसीय ज्वैलरी निर्माण उद्यमी प्रशिक्षण (Jewelery Manufacturing Entrepreneur Training Program Concludes)का समापन समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक देवेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क आयोजित किया गया था। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न प्रकार के आभूषणों का निर्माण करना सिखाया गया।

Jewelery Manufacturing Entrepreneur Training Program Concludes

जिसमें मांग टीका, राजपूतानी नथ, नेकलेस, कान की झुमकी, पायल, कंगन, रानी हार, फूलों की ज्वैलरी, कपड़े की ज्वैलरी आदि को सिखाया गया। प्रशिक्षण में मिर्जापुर की 34 महिलाओं ने सफलतापूर्वक भाग लिया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ बैंक, बीमा, सफल उद्यमी के गुण आदि की जानकारी भी विस्तार से दी गई। जिससे सभी को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने में आसानी हो सके। समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य संदीप सोनी व कार्यालय सहायक मनमोहन पंकज, पूजा शर्मा एवं अनिल कुमार जैन सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version