Site icon Marudhara Today

अजमेर मंडल के 6 अमृत भारत स्टेशनों व 17 रेल पलाईओवर व अंडरपास का शिलान्यास

Laying the foundation stone of 6 Amrit Bharat stations and 17 rail flyovers and underpasses of Ajmer division.

Laying the foundation stone of 6 Amrit Bharat stations and 17 rail flyovers and underpasses of Ajmer division.

अजमेर- अजमेर मंडल के 06 अमृत भारत स्टेशनों एवं 17 रेल पलाईओवर व अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया गया। अजमेर मंडल के इन सभी 23 लोकेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सांसद भागीरथ चैधरी, विधायक अनिता भदेल, नगर निगम महापौर ब्रजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन, सहित अन्य भाजपा नेता इस समारोह के साक्षी बने।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार अजमेर मंडल के छः स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेसर स्टेशन शामिल है जिन्हें अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर कई विकास कार्य किए जाएंगे, अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चैड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया गया। इस शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में विकसित भारतीय रेल के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए अजमेर मंडल पर विभिन्न स्कूलों में -2047 के विकसित भारत की विकसित रेल, विषय पर ड्राइंग, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता के विजेता बच्चों का मण्डल के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले समारोह के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

Exit mobile version