लोकसभा आम चुनाव-2024 टोल फ्री नम्बर पर भी कर सकते है शिकायत-Lok Sabha General Election-2024 toll free number
अजमेर,- लोकसभा आम चुनाव-2024के प्रयोजनार्थ मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र की स्थापना, अभाव अभियोग का नियमित पंजीकरण एवं निराकरण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउद्देशीय नियन्त्रण कक्ष की स्थापना जिला निर्वाचना कार्यालय कलेक्ट्रेट में की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि यह नियन्त्रण कक्ष आचार संहिता लागू होने से 8-8 घण्टे की तीन पारियों में क्रियाशील है।
Lok Sabha General Election-2024 Complaint can also be made on toll free number
नियन्त्रक कक्ष का टोल फ्री नम्बर 1800-1800-177, 1800-1800-277, 1800-1800-377 है। आमजन सम्पर्क कर चुनाव सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं आचार संहिता उल्लघंन सम्बन्धी शिकायत भी कर सकते है। जिला नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्रीमती अपूर्वा परवाल प्रोटोकॉल अधिकारी है।