Site icon Marudhara Today

लोकसभा आम चुनाव-2024 रेलवे स्टेशन पर रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश-Making Rangoli At The Railway Station

लोकसभा आम चुनाव-2024 रेलवे स्टेशन पर रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

लोकसभा आम चुनाव-2024 रेलवे स्टेशन पर रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश

डूंगरपुर- लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने और मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप विधानसभा डूंगरपुर 158 द्वारा उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र एवं विकास अधिकारी डूंगरपुर हितेन्द्र त्रिवेदी के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन डूंगरपुर पर विशाल रंगोली का निर्माण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। विशाल रंगोली का निर्माण दामिनी भाटी ,शिल्पा विश्वा, जीनल शाह ज्योति पंड्या पुष्पा कलासुआ रवि गामोट, तुषार साद मनोहर कलासुआ कल्पेश कलाल चंदन जोशी द्वारा किया गया।

Lok Sabha General Election-2024 gave the message of voter awareness by making rangoli at the railway station

इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई गई। स्वीप 158 डूंगरपुर के प्रभारी हेमेश उपाध्याय द्वारा ईवीएम की कार्यप्रणाली सी-विजिल एप एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी हेल्प लाइन 1950 के बारे में बताया गया। मोहनलाल यादव ने रेल यात्रियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। स्वीप डूंगरपुर 158 की टीम द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर बड़ी रंगोलिया बनाकर लगातार मतदान जागरूकता का कार्य किया जा रहा हे इस अवसर पर रेलवे डूंगरपुर स्टेशन अधीक्षक राकेश पंड्या, पाल देवल तहसीलदार जिया उल रहमान भू राजस्व निरीक्षक चिराग कोठारी, विशाल कलाल ओर रेलवे व स्वीप का पूरी टीम मोजूद रही संचालन स्वीप सदस्य चंदन जोशी ने किया

Exit mobile version