Site icon Marudhara Today

Lok Sabha General Election-2024 लोक नृत्य के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश | folk dance

folk dance

लोकसभा आम चुनाव-2024 लोक नृत्य के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

 अजमेर – (folk dance) लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत बुधवार को सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के पहले दिन सांसी बस्ती में मतदाता जागरूकता के लिए लोकनृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक नृत्य के माध्यम से आमजन को 26 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Lok Sabha General Election-2024 Message of voter awareness given through folk dance

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सांसी बस्ती भगवानगंज में बैंगनी कलर थीम पर सतरंगी सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। इसमें हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे नारेप्रश्नोत्तरीपजल के साथ मतदान की शपथ भी दिलवाई गई।

 इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री ओम शंकर वर्माब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कटाराअमृतलाल नाहरियाप्रेमचन्द कुमावतविजय सिंह मालावतसुनिल मालावतमूमल देवीनीरू देवी नाहरियासरोज देवीविद्या देवी सहित अधिकारीकर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version