Site icon Marudhara Today

लोकसभा आम चुनाव-2024 मिलेट्री स्कुल अजमेर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित-Military School Ajmer

Military School Ajmer

लोकसभा आम चुनाव-2024 मिलेट्री स्कुल अजमेर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अजमेर- (Military School Ajmer) जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. भारती दीक्षित एवं सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसरविधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मिलेट्री स्कुल अजमेर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के तहत किया गया। इसमें लगभग 300 स्टूडेंट्स और 40 स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

मतदान दिवस पर किस तरह से मतदाता को मतदान हेतु जागरूक करना है समझाया गया। साथ ही वीएएच एप डाउनलोड करना व मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया को समझाते हुए स्वीप प्रभारी श्रीमती मीना शर्मा मतदान को प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिए।

विद्यालय प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल श्री अमरदीप सिंह द्वारा लोकतंत्र के महत्व को बताते हुए सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई एवं सभी मतदाताओं से कार्य के प्रति लगन और निष्ठा रखने हेतु कहा। सभी मतदाताओं ने पूर्ण संकल्प लेने के साथ कहा कि अपने परिवार के प्रत्येक मतदाता से वोट दिलवा कर एक वोलेंटियर के रूप में आस पास के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु मतदान केंद्र पर जाकर वोट डलवाने का काम करेंगे।

स्वीप सहायक प्रभारी सुरेश कुमार द्वारा वोटर आई डी के अलावा वोट डालने हेतु मान्य 12 दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। जिला यूथ आइकन रवि बंजारा द्वारा दिव्यांग मतदाता हेतु इ सक्षम एप की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका स्वीप टीम एवं समस्त मतदाताओं की रही। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में अजमेर उत्तर में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सभी मिलेक्ट्री स्टाफ ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इन कायोर्ं की दिल से प्रशंसा की।

Lok Sabha General Election-2024 Voter awareness program organized in Military School Ajmer

इस अवसर स्वीप प्रभारीअजमेर उत्तर विधानसभा श्रीमती मीना शर्माजिला आईकन लोकसभा चुनाव 2024 श्री रवि बंजाराराजेन्द्र गांधीआभा गांधी शिवचरण चौधरीभवानी सिंहदीपक शर्मारेखा त्रिपाठीसुरेश कुमारशिवराज मेघवंशीरामलाल कुमावतभावना शर्माअंजू वर्माशिल्पा रॉबर्टमय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version