Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरलोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दिवस को रहेगा शुष्क दिवस - dry day

लोकसभा आम चुनाव-2024 मतदान दिवस को रहेगा शुष्क दिवस – dry day

अजमेर- (dry dayलोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला निर्वाचन क्षेत्र अजमेर के अधीन विधानसभा क्षेत्र किशगनढ़पुष्करअजमेर उत्तरअजमेर दक्षिणनसीराबादब्यावरमसूदा एवं केकड़ी के सभी क्षेत्रों में आबकारी विभाग के अनुसार )सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 24 अप्रेल को सायं बजे से 26 अप्रेल को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा।

Lok Sabha General Election-2024 will be a dry day on voting day

पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक सम्बन्धित केन्द्र एवं केन्द्रों के क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार मतगणना दिवस जून को भी शुष्क दिवस घोषित रहेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular