जवाली पाली– जैन युवा संगठन की ओर से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव(Lord Mahavir Janma Kalyanak Mahotsav organized) में शुक्रवार को अणुव्रत नगर में गांव साझी का आयोजन किया गया। गांव जीवीसाझी में जैन समाज के विभिन्न महिला मंडलों ने भाग लिया एवं 7 टीम बना कर धार्मिक अन्तराक्षी में भाग लिया,प्रत्येक टीम में दो महिला मंडल ने हिस्सा लिया।
Lord Mahavir Janma Kalyanak Mahotsav organized
टीमो को महावीर के दीवाने, वर्धमान के परवाने,सिद्धार्थ के प्यारे,त्रिशला के दुलारे,चंदना के मस्ताने,गौतम के अफ़साने एवं यशोदा के अनजाने नाम दिया गया।प्रत्येक टीम में 24-24 महिलाओं ने हिस्सा लिया।विभिन्न राउंड को पूरा करते हुए कार्यक्रम पूरा भक्तिमय हो गया,
जैन युवा संघठन के अध्यक्ष राकेश कुंडलिया एवं सचिव कल्पेश लोढा ने बताया कि धार्मिक अन्तराक्षरी के जज उषा अखावत,गरिमा लोढा,अनुपमा गुलेच्छा को बनाया कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी ने मोतीलाल, कांतिलाल, प्रकाशचंद, राजेश बोहरा परिवार भांवरी वाले ने गाँव साँझी अन्तराक्षरी के प्रथम विजेता रहे गौतम के अफ़साने दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ के प्यारे एवं तीसरे स्थान पर त्रिशला के दुलारे को पारितोषिक दिया।
वर्षा नाहर एवं रीना मेहता ने धार्मिक सवाल के जवाब ले कर पारितोषिक दिए।इस कार्यक्रम को सफल संचालन धर्मेश गेमावत एवं राजेश कर्णावट ने किया।कार्यक्रम के पश्चात सभी महिलाओं को मेहंदी कोंन,मिश्री,रुमाल एवं रक्षा पोटली वितरित की गई।
कार्यक्रम में सफल बनाने में
अरिहंत सुंदेशा,हितेश चोपड़ा,संभव सांड,राजेन्द्र जैन, सिद्धार्थ गुलेच्छा,नीलेश सुराणा, का योगदान रहा।जैन युवा संघठन की लेडीज विंग एवं गर्ल्स विंग से सुनैना भंसाली ,डिंपल पुंगलिया ,रेनू बम्ब,संतोष बाफना,संगीता बालिया,ममता सिंघवी,सिमा कावड़िया स्मिता कवाड़, पूजा बोकाडिया,यशा मालू,गरिमा जैन,मितिषा भण्डारी,प्रीति संचेती,श्वेता सांड के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न किया।