Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर जिले के पुलिस विभाग में बडा फेरबदल, पूर्व में बदले गए...

अजमेर जिले के पुलिस विभाग में बडा फेरबदल, पूर्व में बदले गए थाना अधिकारियों को वापस अजमेर में लगाया।

अजमेर- प्रदेश में तबादलाओं का दौर जारी, अजमेर पुलिस बेडे में भारी फेरबदल, 14 एसएचओ, 9 सब इंस्पेक्टर , 26 एएसआई, 13 हैड कांस्टेबल और 76 कांस्टेबल को किया इधर-उधर। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने मंगलवार को ही अजमेर एसपी का कार्यभार संभाला था। वह अजमेर एसपी बनने से पहले झुन्झनू जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। अजमेर एसपी बनने के बाद उन्होंने पहली तबादला सूची जारी कर अजमेर जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है तो वही आपको बता दे कि पूर्व में बदले गए थाना अधिकारियों को वापस अजमेर में लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular