Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरविवाहिता झूली फांसी के फंदे पर, परिजन ने पति पर लगाया मारपीट...

विवाहिता झूली फांसी के फंदे पर, परिजन ने पति पर लगाया मारपीट करने का आरोप-Married woman hanged herself

अजमेर- पंचशील इलाके में रहने वाली एक विवाहिता(Married woman hanged herself) के साथ उसके पति द्वारा आए दिन की जाने वाली मारपीट से इतनी परेशान हो गयी कि आज उसने अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का नाम लवीना छतवानी पत्नी ललित छतवानी पंचशील निवासी है, मृतका की मौसी कोमल का आरोप है कि लवीना के साथ उसका पति आए दिन मारपीट करता था जिसके कारण वह काफी परेशान रहती थी। कोमल का आरोप है कि लवीना ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइट नोट भी लिखा था। सूचना मिलते हि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Married woman hanged herself, family accuses husband of assault

RELATED ARTICLES

Most Popular