Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeराजस्थानमिशन 75 को लेकर बैठक 22 मार्च को-Meeting regarding Mission 75 on...

मिशन 75 को लेकर बैठक 22 मार्च को-Meeting regarding Mission 75 on March 22

चूरू- जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी की अध्यक्षता में 22 मार्च को सवेरे 11 बजे जिला परिषद सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मिशन 75 को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।

Meeting regarding Mission 75 on March 22

स्वीप नोडल अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में निर्धारित मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular