अजमेर- अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के गांव हाथीखेडा के ग्रामीण आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे, लेकिन देवनानी जयपुर में होने के कारण उनसे ग्रामीण मिल नही पाए। ग्रामीणों का कहना है कि हाथीखेडा गांव कई सालों से बसा हुआ है सरकारी भूमि पर है, उनका कहना है एडीए अब यहां कार्रवाई नही करें। उन्होंने बताया कि एडीए के अधिकारियों ने गत दिनों एक मकान को अवैध बताया और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए उक्त मकान को धराशाही कर दिया था।
हाथीखेडा के ग्रामीण पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से मिलने, देवनानी से नही मिल पाए ग्रामीण।

Meeting with Devnani, president of rural area of Hathikheda, the villager did not meet Devnani.