Site icon Marudhara Today

स्वीप रंगोली व मेहंदी रचाओ के माध्यम से मतदान करने का संदेश-Sweep Rangoli and Mehendi Rachao

स्वीप रंगोली व मेहंदी रचाओ के माध्यम से मतदान करने का संदेश

स्वीप रंगोली व मेहंदी रचाओ के माध्यम से मतदान करने का संदेश

श्रीगंगानगर- लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 19 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से Sweep Rangoli and Mehendi Rachao रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बुधवार को जिला परिषद में स्वीप रंगोली एवं मेहंदी रचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मृदुल सिंह ने अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते हुए समस्त उपस्थित महिलाओं को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विभिन्न एप्स की जानकारी दी और उन्हें घर-घर जाकर के अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि मतदान दिवस के दिन मतदाता सूची में नामांकित सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पंहुचकर मतदान करें। इस अवसर पर स्वीप समन्वयक श्री रमन असीजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Message of voting through Sweep Rangoli and Mehendi Rachao

Exit mobile version