शब-ए-बारात पर मुस्लिम समाज ने की इबादत, अपनों को किया याद
अजमेर – इस्लामिक कैलेंडर की चांद की 14 तारीख को शब-ए-बारात के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान जाकर अपनों के लिए फातिहा पढ़ी। इस मौके पर अकीदतमंदों ने पूरी रात जागकर इबादत कर अपने बुजुर्गों व परिवार में गुजरे हुए लोगों को याद करते हैं। इस मौके पर अकीदतमंद दरगाह सहित अन्य जगह पूरी रात इबादत कर अल्लाह को याद किया। मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में विभिन्न तरह का हलवा बनाकर उस पर नियाज भी दिलवाई। दरगाह में भी खास दु्आ की। शहर के विभिन्न कब्रिस्तान की लोगों ने साफ-सफाई भी की। ऐसा करने से अल्लाह अपनी रहमत कर उनके गुनाह बख्श दे और अपनी रहमत उन पर भी कर दे। शब-ए-बारात के मौके पर दरगाह शरीफ में आतिशबाजी के साथ ही घरों पर रंग बिरंगी रोशनी की।