एमडीएस युर्निवसिटी द्वारा गोद लिए गांव पदमपुरा का राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया भ्रमण।

National Service Scheme visited Padampura village adopted by MDS University City.

National Service Scheme visited Padampura village adopted by MDS University City.

अजमेर – एमडीएस युर्निवसिटी अजमेर द्वारा गोद लिए गए गांव पदमपुरा का आज राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया ओर ईकाई द्वारा गांव में कैम्प लगाया। इस दौरान ईकाई के विद्यार्थियों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाल कर नशा मुक्ति व कुपोषण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

एमडीएस युर्निवसिटी अजमेर की राष्ट्रीयसेवा योजना ईकाई के विद्यार्थियों की ओर से गांव में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और गांव की फोटोग्राफी भी की गई। एमडीएस युर्निवसिटी अजमेर की ओर से पदमपुरा गांव को गोद लेने के बाद हुए विकास कार्यो का भी सर्वे किया है।

राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की ओर से विद्यार्थियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पदमपुरा गांव में छात्र-छात्राओं से संवाद किया और शैक्षणिक ज्ञान पर चर्चा की।