पेयजल सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त-Nodal officer appointed
बून्दी- जिले में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। ग्रीष्मऋतु के मध्यनजर पेयजल सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु जिले के शहरी/ग्रामीण क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है।
अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग डीएन व्यास ने बताया कि जिले में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी केसी गोयल 7665436640 को शहर की पेयजल व्यवस्था, बून्दी शहर राजस्व/बिल, पंचायत समिति बून्दी का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, डाबी क्षेत्र की 12 पंचायतें, तालेड़ा क्षेत्र की 21 पंचायतें, पंचायत समिति हिण्डोली का सम्पूर्ण क्षेत्र इनका कार्यक्षेत्र रहेगा।
Nodal officer appointed for quick disposal of complaints related to drinking water
उन्होने बताया कि इसी प्रकार नोडल अधिकारी हरेन्द्र किराड़ 9887227081 का लाखेरी कस्बा एवं नजदीक की 13 पंचायतें, इन्द्रगढ़ कस्बा एवं नजदीक की 8 पंचायतें, कापरेन कस्बा, के. पाटन कस्बा, पंचायत समिति के.पाटन का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, नैनवां कस्बा एवं पंचायत समिति नैनवां का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र इनका कार्यक्षेत्र रहेगा।
उन्होने बताया कि जिले की समस्त ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल वितरण व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग व पेयजल सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु विभाग द्वारा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 0747-2456448 है। जिले के समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह है कि पेयजल संबंधी शिकायत नियंत्रण कक्ष पर दर्ज करावें ताकि शिकायत का तत्परता से निस्तारण किया जा सके।