NSUI का सफाई अभियान

IMG-20240704-WA0106

अजमेर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी स्मारक पर प्रशासन की अनदेखी आई नजर NSUI छात्र नेता अंकित घारू के द्वारा छोटा सा सफाई अभियान किया गया। साथ ही घारू ने बताया की लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा शिलान्यास की काली पट्टी पर सफेद काग़ज लगाए गए थे। लोकसभा चुनाव को 1 महीने हो चुके हैं अभी तक पट्टी से काग़ज का ना हटना यह प्रशासन की लापरवाही है इसमें भी पार्टी वाद की जा रहा है।

भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। है हमारे देश की भारतरत्न है उनसे महिलाओं को प्रेरणा मिलती है प्रशासन को एसे नींद में नहीं सोना चाहिए। इंदिरा गांधी स्मारक रेल्वे स्टेशन के पास है। साथ ही देश की आने वाली जनता को भी यह स्मारक से होते हुए जाना पड़ता है। इसमे ना कोई सफाई की व्यवस्था ना ही कोई ध्यान देने वाला।

लोकेश सीवासिया ने कहा स्मारक के पास जो गंदगी फैली हुई है उससे जल्द से जल्द साफ़ कराए और उस स्थान पर पेड़ लगाए जाए।