Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदोज मे बालविवाह की शपथ दिलवाई -...

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदोज मे बालविवाह की शपथ दिलवाई – Oath of child marriage administered in Gundoj

राजस्थान (Oath of child marriage)राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदोज मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी पारस थानवी द्वारा बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल विवाह के कारण,परिणाम के संबंध में जानकारी प्रदान की।

Oath of child marriage administered in Gundoj

उपस्थित ज़ह जनसमूह को सरल भाषा में निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की एवम UDID,निःशक्तता प्रमाण पत्र,विधिक सेवा प्राधिकरण के आयामों यथा मध्यस्थता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के बारे जानकारी प्रदान की।

शिविर मे उपस्थित बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बाल विवाह जागरूकता शपथ दिलवाई शिविर 01 में 46 बालिकाओं तथा शिविर 02 में 28 घरों का dor टू do कार्यक्रम में 43 लाभार्थियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular