लोकसभा आम चुनाव-2024 पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन- Lok Sabha General Election-2024 Polytechnic College Ajmer

लोकसभा आम चुनाव-2024 पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

लोकसभा आम चुनाव-2024 पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

अजमेर-लोकसभा आम चुनाव-2024 की स्ट्रांग रूममतदान दल रवानगी एवं मतगणना की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार ने अधिकारियों के साथ राजकीय पॉलिटेक्टिनक कॉलेज का अवलोकन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों के क्रम में सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का अवलोकन किया गया। यहां मतदान दल रवानगीस्ट्रांगरूममतगणना कक्षके बारे में चर्चा की गई। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार बनाए गए स्ट्रोंग रूम की व्यवस्थाएं तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

Observed the arrangements of Lok Sabha General Election-2024 Polytechnic College

उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ प्रस्तावित साईट प्लान के बारे में चर्चा की गई। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की मतदान बूथ संख्या के अनुरूप स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष सुनिश्चित किए जाएं। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित समस्त कक्षों का अवलोकन किया गया। स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्ष की पास-पास रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नित्या के.उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार गौतम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।