Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरअजमेर लोकसभा से भड़ाना और चौधरी टिकट की दौड़ से बाहर-Om Prakash...

अजमेर लोकसभा से भड़ाना और चौधरी टिकट की दौड़ से बाहर-Om Prakash Bhadana and CR Chaudhary out of race for Ajmer Lok Sabha ticket

अजमेर लोकसभा सीट क्षेत्र से बीजेपी के टिकट की दौड से दो बडे नेता बाहर हो गए है, आचार संहिता से पहले प्रदेष में भजन लाल सरकार द्वारा राजनैतिक नियुक्तियां की गई। जिसमें अजमेर के ओम प्रकाष भडाणा को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है तो वही अजमेर लोकसभा से बीजेपी टिकट की दावेदारी करने वाले नागौर के पूर्व सांसद सीआर चौधरी को राजस्थान किसान आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी प्रदेष अध्यक्ष सीपी जोषी ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया था,

Om Prakash Bhadana and CR Chaudhary out of race for Ajmer Lok Sabha ticket

जिसमें ओमप्रकाष को प्रदेष महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी, अब उन्हें देवनारायण बोर्ड की भी कमान सौंपी गई है। इन नियुक्तियों से भडाणा और सीआर चौधरी की दावेदारी अजमेर लोकसभा सीट से खत्म हो गई है, ऐसा बीजेपी के जानकारों का कहना है। हालांकि दोनों ही नेताओं को राज्यमंत्री का दर्जा मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular