यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवा का संचालन-Operation Of Special Train Service

Operation Of Special Train Service

यात्रियों की सुविधा हेतु  स्पेशल रेलसेवा का संचालन

अजमेर- मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए(Operation Of Special Train Service) यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-हावडा-मदार स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

Operation Of Special Train Service

गाडी संख्या 09609, मदार-हावडा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.24 से 21.04.24 तक (02 ट्रिप) मदार से रविवार को रवाना होकर सोमवार को 18.00 बजे हावडा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, हावडा-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.24 से 23.04.24 तक (02 ट्रिप) हावडा से मंगलवार को 15.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 21.55 बजे मदार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, वाया मिर्जापुर, पं. दीनदयाल, उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।