OPS के लिए प्रचंड आंदोलन की रणनीति तैयार

0

 

एक देश एक विधान पुरानी पेंशन है समाधान

OPS के लिए प्रचंड आंदोलन की रणनीति

अजमेर : 13 अक्टूबर 2024

आज एक निजी स्कूल भजनगंज अजमेर में रविवार को सेवानिवृत कर्मचारियों ने सामाजिक समरसता दिवस मनाते हुए दत्तोपंथ ठेंगड़ी को स्मरण किया और संकल्प लिया कि एक देश एक विधान पुरानी पेंशन है समाधान के नारे के साथ सभी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम OPS दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे ।

सेवानिवृत कर्मचारियों को OPS से जो सामाजिक सम्मान प्राप्त हुआ है वह सभी कर्मचारियों को मिले इसकी रणनीति तय की इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे जोनल कारखाना सेवानिवृत कर्मचारी संघ का गठन किया गया जिसके संरक्षक धर्म परवानी अजमेर से कारखाना मंडल अध्यक्ष नरवर सिंह महामंत्री दिनेश कुमार शर्मा समंत्री नरेश जोशी बीकानेर से जगदीश शर्मा जोधपुर से दर्शन कुमार के सहित नाथू लाल चौधरी अशोक टॉक बाबूलाल सुरेंद्र रविकांत इत्यादि मौजूद रहे।

एक देश एक विधान पुरानी पेंशन है समाधान

उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल कारखाना संयोजक तरुण वर्मा ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर समरसता दिवस से एक माह तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें पोस्टर बैनर पत्रक वितरण कर पुरानी पेंशन के लाभ तथा ज्ञापन धरना प्रदर्शन हस्ताक्षर अभियान द्वारा एक देश एक विधान पुरानी पेंशन है समाधान का अभियान चलाया जाएगा जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार और कानून तक के दरवाजे खटखटाएंगे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *