अजमेर – तपस्वी भवन में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर( Ayurvedic medical camp) का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण तथा प्ररिक्षण निःशुल्क किया गया। आज के युग की खतरनाक बीमारियों जैसे डायबिटीज, आथ्रेराइटिज की निःशुल्क जांच की जा रही है। इस शिविर के अंतर्गत ऐसी मशीनो की सुविधा है जो पूरे शरीर की जांच एक बार में ही कर सकती है।
Organization of free Ayurvedic medical camp
इस शिविर में न्युरोलाॅजिस्ट रामनिवास शर्मा, किशोर सिंह कुसावाह जांच एक्सपर्ट अपनी सुविधाएं निःशुल्क दे रहे है। इस शिविर का उद्रदेश्य है कि जो स्वस्थ व्यक्ति है उसको स्वस्थ बनाये रखना तथा जो रोगी हो उसे स्वस्थ बनाना। वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक जगदीशन शर्मा ने कहा कि एक निरोगी व्यक्ति ही रोगी व्यक्ति की सेवा कर सकता है। अतः अपने स्वास्थ्य का पुरा ध्याय रखेे।