Site icon Marudhara Today

पाली भाजपा की प्रेस कान्फ्रेंस केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धिया-Cabinet Minister Zoraram Kumawat

Cabinet Minister Zoraram Kumawat

(Cabinet Minister Zoraram Kumawat)भारतीय जनता पार्टी पाली के जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि आज घोशणा पत्र की प्रेस वार्ता पाली के एक निजी होटल में आयोजित हुई। जिसमे राजस्थान के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए,

बताया कि केन्द्र सरकार की मुफत राषन योजना अगले 5 वर्शाे तक जारी रहेगी।जनआशधि केन्द्रो पर 80 प्रतिषन छुट से दवाईयां मिलती रहेंगी एवं आगे इसका विस्तार होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ नये आवास बनेंगे।आमजन का बिजली बिल कम हों एवं कमाई भी हो सकें इस हेतु पीएम सुर्य घर योजना में 1 करोड़ पंजीकरण हो चुके एवं इसमें आगे तेजी से काम होगा।

Pali BJP press conference Cabinet Minister Zoraram Kumawat enumerated the achievements of Modi government

मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रू होगी।पीएम किसान सम्मान निधी योजना अगले 5 वर्षो तक जारी रहेगी।
दुनिया की सबसे बडी अन्न भण्डार योजना प्रारम्भ होगी जिसमें मोटा अनाज पैदा करने वाले 2 करोड़ से ज्यादा किसानो को लाभ मिलेगा।दलहन ओर तिलहन में आत्मनिर्भर बनने के लिये किसानों की मदद करेंगे।
अभी तक 1 करोड़ लखपति दीदी बनी है अगले 5 वर्शो में 3 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया जायेगा।
देष के कोने कोने में वंदे भारत ट्रेनो का विस्तार किया जायेगा।
देष के चारो दिशाओं में बुलेट ट्रेनों को चलाया जायेगा।
भारत कई क्षेत्रों में दुनिया का ग्लोबल हब बनकर उभर रहा हैं। हर सेक्टर में भारत को ग्लोबल हब बनाने की कोषिष रहेगी।
भाजपा का संकल्प पत्र ऐसी ही सरकार की गारंटी देता है जो विष्व बंधुत्व की भावना पर चलतु हुए मानवता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हों।
भ्रश्टाचार गरीबों का हक छिनता है मध्यम वर्ग का हक छिनता हैं भ्रश्टाचारियों पर निरंतर सख्त कार्यवाई होती रहेगी यह मोदी की गारंटी हैं।
पीएम विष्वकर्मा योजना का विस्तार, नियमों कानूनों का सरलीकरण, किफायती बीमा प्रोडक्ट आदि के माध्यम से छोट उत्पादो को प्रोत्साहन देना।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरंेस, सीमाओं पर मजबूत आधारभुत ढाँचा, नक्सली गतिविधियों को खत्म करना और सषस्त्र बलों की क्षमता बढ़ाएंगे।
भाजता के संकल्प पत्र पर 4 जून को परिणाम आते ही काम षुरू हो जायेगा राजस्थान में प्रदेष सरकार 100 दिन की कार्य योजना पर पहले से काम षुरू कर चुकी है।
इस प्रेस वार्ता में जिला कोशाध्यक्ष रामकिषोर साबु, जिला उपाध्यक्ष सुरेष चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Exit mobile version