मरीज के परिजन ने जेएलएन अस्पताल में रेजिडेंट डाॅक्टर के साथ की मारपीट
अजमेर- अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में एक बार फिर से मरीज के परिजन द्वारा रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट करने का प्रकरण सामने आया है, मारपीट की वारदात के बाद गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टर ने अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन देकर इस मामले में गंभीर कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि दो दिन पहले भी जयपुर के अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसके चलते प्रदेश के सभी डॉक्टरों में गहरा रोष व्याप्त था और अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था, उसके बाद आज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार एक महिला मरीज के इलाज को लेकर मरीज के परिजनों ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। परिजन द्वारा की गई मारपीट से रेजीमेंट डॉक्टर की आंख व चेहरे पर काफी चोट के निशान भी नजर आ रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक नीरज जैन की ओर से कोतवाली पुलिस थाने में मरीज के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है