अजमेर- शक्ति वंदन महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संपर्क अभियान के समापन कार्यक्रम पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन दिया, जिससे अजमेर में बीजेपी की ओर से शहर के सभी मंडलों में स्क्रीन पर मोदी जी के वर्चुअल संबोधन सुनने की व्यवस्था की गई, जिसमें अजमेर की महिलाओं ने मोदी के संबोधन को सुना। पीएम मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्थिति को किस प्रकार मजबूत करें। उसके बारे में संबोधित किया।
शक्ति वंदन समापन कार्यक्रम पर महिलाओं को किया पीएम मोदी ने वर्चुअल संबोधन।

PM Modi made virtual address to women on the concluding program of Shakti Vandan.