प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अप्रैल को पुष्कर के मेला स्टेडियम में(PM Modi will roar from Pushkar) अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष विशाल आम सभा को संबोधित कर सकते है ।हालांकि पीएम मोदी की यात्रा का अभी आधिकारिक रूप से एलान नही हुआ है लेकिन उनकी इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां,प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।
सुरक्षा को लेकर एसपीजी अधिकारियों ने लिया मेला ग्राउंड और हेलीपैड का जायजा
आज एसपीजी के अधिकारियों ने प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सभा स्थल मेला स्टेडियम और अस्थाई हेलीपेड का जायजा लिया ।इस दौरान उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार, तहसीलदार सृष्टि जैन ,नायब तहसीलदार निर्मल राठौर, पुष्कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल मीणा, ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज डिप्टी मनीष बडगूजर रहे ।
PM Modi will roar from Pushkar on 6th April for Mission 400
वही एसपीजी के अधिकारियों और जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने होटल सरोवर आरटीडीसी में जिले के सभी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली ।इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत,धरोहर प्रनोती प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, मसूदा विधायक वीरेंद्रसिंह कानावत,पालिकाध्यक्ष कमल पाठक,जिला परिषद सदस्य महेंद्रसिंह मझेवला मौजूद रहे ।माना जा रहा है कि पीएम मोदी पुष्कर की सभा से अजमेर संभाग की चारो संसदीय सीटो को साधने का प्रयास करेंगे ।सभा मे अजमेर के अलावा भीलवाड़ा,नागौर और टोंक के भाजपा प्रत्याशी भी भाग ले सकते है ।