Site icon Marudhara Today

पोईला बैशाख का आयोजन 14 अप्रैल को-Poila Baishakh will be organized on 14th April

Poila Baishakh

पोईला बैशाख का आयोजन 14 अप्रैल को

अजमेर – बंगाली नव वर्ष पोईला बैशाख(Poila Baishakh) का कचहरी रोड स्थित बंगाली हिंदू धर्मशाला में रविवार 14 अप्रेल को समाज के बंधुओ द्वारा मनाया जाएगा। भारत विभिन्नता में एकता के लिए जाना जाता है। जहां कुछ दिन पहले हम सभी ने चौत्र नवरात्रि मनाने शुरू किए है। जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार साल की शुरुआत होती है।

Poila Baishakh will be organized on 14th April

इसी प्रकार बंगाली समुदाय के लिए साल की शुरुआत पोईला वैशाख से की जाती है। ऎसी मान्यता है कि पोइला वैशाख एक बेहतर कल का वादा करता है और अपने साथ समृद्धिआनंद अच्छे स्वास्थ्य और धन की आशा भी करता है। पोईला वैशाख बंगाली समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है।

इस दिन समुदाय के लोग नए वस्त्र धारण करते हैं। कुछ विशेष भोजन बनाया जाता है जिसे मंदिर में अर्पित कर ग्रहण किया जाता है। नए साल की शुरुआत करने के लिए देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की जाती है। और इस दिन सभी एक दूसरे को शुभो नोबो बोर्शो कहते हुए बधाई देते हैं। जिसका अनुवाद नया साल शुभ हो होता है।

Exit mobile version