अजमेर- अजमेर शहर के सिविल लाइसं पुलिस थाना क्षेत्र में राजस्व मंडल की गली में पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस काम्बले शरण गोपीनाथ के नेतृत में दबिश देकर 15 लोगों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से 60 हजार रूपए की जुआ राशि व ताश पत्ती सहित अन्य सामान जप्त किया है। पुलिस अब उक्त स्थान को भी सीज करने की अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
60 हजार रूपए की नगदी के साथ 15 जुआरियों को जुआ खेलते पुलिस ने दबोचा।

Police caught 15 gamblers while gambling with cash worth Rs 60 thousand.