अजमेर- अजमेर मंडल के 06 अमृत भारत स्टेशनों एवं 17 रेल फ्लाईओवर व अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण 26 फरवरी को किया जाएगा।
अजमेर मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर मीडिया से यह जानकारी साझा की है। मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस प्रेस वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अजमेर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी मीडिया को जानकारी
मंडल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने कहा कि वर्तमान में अजमेर मंडल सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल विकास की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी में अजमेर मंडल के छह स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकास एवं 17 आरओबी, आर यू बी, सबवे का शिलान्यास व लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को किया जाएगा ।
अजमेर मंडल के छह स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेसर स्टेशन शामिल हैं जिन्हें अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा।
इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और 1 स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाईओवर, रेल अंडरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन शामिल हैं अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर कई विकास कार्य किए जाएंगे। अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में विकसित भारतीय रेल के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए अजमेर मंडल पर विभिन्न स्कूलों में “2047 के विकसित भारत की विकसित रेल” विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । जिसमे मंडल पर स्थित 35 स्कूलों में ड्राइंग, निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को 26 फरवरी 2024 को मण्डल के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले समारोह के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।