राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा पम्प स्टोरेज परियोजना – Rajasthan Renewable Energy Corporation
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा राज्य में पम्प स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना एवं विकास हेतु संभावित विकासकर्ताओं के साथ शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में देश के शीर्ष पम्प स्टोरेज विकासकर्ता अदानी ग्रीन, टोरेंट, जे ऐस डब्लू, रिन्यू एनर्जी ,टीएचडीसी, बीबीएमएस, आवाड़ा, सीएमई पावर, ग्रीनको एनर्जी एवं अन्य विकासकर्ताओं ने निगम अधिकारियों के साथ राज्य में पम्प स्टोरेज परियोजना की स्थापना एवं विकास से संबंधित विभिन्न पहुलुओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में विकासकर्ताओं नेद्वारा निगम की इस पहल की सराहना की ।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा पम्प स्टोरेज परियोजना के संबंध में संभावित विकासकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित-Rajasthan Renewable Energy Corporation
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक श्री नथमल डिडेल ने बताया की पम्प स्टोरेज परियोजना द्वारा राज्य में पीक समय में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता सुनिश्चित की जा सकेगी। इस संबंध में राज्य में पम्प स्टोरेज परियोजना के विकास एवं स्थापना के लिए विकासकर्ताओ द्वारा दिए गए सुझाओं को सम्मिलित करते हुए शीघ्र ही सक्षम स्तर से अनुमोदन पश्चात दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि राज्य में पम्प स्टोरेज परियोजनाओं का विकास हो तथा राज्य ऊर्जा सुरक्षा की ओर बढ़ सके। निगम द्वारा राज्य में ऐसी परियोजनाओं की स्थापना हेतु 8 संभावित स्थानों को चिन्हित किया गया है जिन पर लगभग 7000 मेगावाट के प्रोजेक्ट लगाए जा सकेंगे। राज्य में पम्प स्टोरेज परियोजना की अपार संभावना है।