ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रेलसेवाएं आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी- Automatic Signaling System
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर गैटोर जगतपुरा-कानोता स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली(Automatic Signaling System) कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा जो दिनांक 07.04.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर- आगराफोर्ट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 07.04.24 को आगराफोर्ट के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आगराफोर्ट-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Rail services affected due to automatic signaling system work will be partially cancelled/routed.
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 06.04.24 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 06.04.24 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।