Marudhara Today

रेलवे अधिकारी के साथ एक करोड 18 लाख की धोखाधडी लुभावनी स्कीम का झांसा देकर रकम हडपी

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर में भंडार मंडल अधीक्षक के पद पर कार्यरत महेश मिश्रा से एक करोड़ 18 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने अधिकारी को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर धोखाधड़ी की। पीड़ित अधिकारी की ओर से मामले में एसओजी को शिकायत की गई जिसकी जांच के बाद एसओजी एडिशनल एसपी की ओर से मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को भेजी है।
पीडित ने शिकायत में बताया कि 2014 में नितिन शर्मा नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था।
अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर कहा कि उनकी बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड की पुरानी स्कीम की पॉलिसी चल रही है। पुरानी पॉलिसी को निरस्त कर नई स्कीम की पॉलिसी जारी करवा लीजिए। उन्हें पुरानी पॉलिसी की राशि मय लाभ के 35 हजार रुपए अकाउंट में डालकर लुभावनी स्कीम बताते हुए उन्हें झांसा दिया। जिससे वह आरोपी के झांसे में आ गए।
उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें झांसे में लेकर गलत तरीके से पॉलिसी के नाम से नितिन शर्मा उसके साथी दिव्या गुप्ता, निधि गुप्ता, श्रुति अग्रवाल, हरीश राणावत, अंबिका शर्मा व अन्य व्यक्तियों ने गिरोह बनाकर विभिन्न खातों में चेक, आरटीजीएस व नकद कुल राशि 1 करोड़ 18 लाख 40654 रुपए हड़प लिए। 2014 से 2016 तक उनके साथ धोखाधड़ी कर रकम हड़पी गई है। जिसमें एसओजी के संबंधित अधिकारियों के द्वारा जांच की गई।
जांच में पीड़ित रेलवे अधिकारी से धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में अपराध होना पाया गया। इसके बाद अजमेर एसओजी यूनिट के एडिशनल एसपी सुनील कुमार तेवतिया की ओर से क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version