Site icon Marudhara Today

यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे – Railways will run summer special train for passengers

Railways will run summer special train for passengers

यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे

रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री(Railways will run summer special train for passengers) यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा-दौराई-दरभंगा तथा साबरमती-पटना-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

Railways will run summer special train for passengers

1. गाड़ी संख्या 05537/05538, दरभंगा-दौराई-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.05.24 से 29.06.24 तक (9 ट्रिप) दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05538, दौराई-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.05.24 से 30.06.24 तक (9 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक रविवार 23.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढ़ी, बेरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाड़ी संख्या 09477/09478, साबरमती-पटना-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09477, साबरमती-पटना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.04.24 को (1 ट्रिप) साबरमती से 00.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09478, पटना-साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को (1 ट्रिप) पटना से 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानगंज, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Exit mobile version