राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन किए – Vasudev Devnani

Rajasthan Assembly Speaker Shri Vasudev Devnani visited Shri Ram Temple in Ayodhya

Rajasthan Assembly Speaker Shri Vasudev Devnani visited Shri Ram Temple in Ayodhya

जयपुर- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अयोध्या में मुख्‍यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा मंत्रीमण्‍डल के सदस्‍यगण सांसद व विधायकगण के साथ श्री राम मंदिर के दर्शन किये। मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। श्री देवनानी अयोध्या में श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन द्वारा बनाये जाने वाले सरस्‍वती देवी शिव किशन दम्‍मानी भवन के भूमि पूजन व शिलान्‍यास समारोह में भी सम्‍मलित हुए। अयोध्‍या में हनुमानगढी मंदिर और पवित्र सरयू नदी के भी दर्शन किये।

एकता भक्ति श्रद्धा और समरसता का अद्भुत संगम है अयोध्या धाम –

श्री देवनानी ने कहा कि मंदिर नव्‍य, भव्‍य, दिव्‍य और अभूतपूर्व है। यह भारतीय संस्कृति का वाहक है। यह स्वाभिमान और श्रद्धा का प्रतीक है। अद्भुत प्राकृतिक वातावरण, सरयू का तट और मंदिर की बेजोड शिल्प कला को निहार कर मैं उमंग की अनुभूति कर रहा हॅूं। मंदिर के दर्शन हर्ष, उल्‍लास और उत्‍सव के पल है, जो जीवन भर मन को आनन्दित करते रहेंगे। हमारा अतीत समृद्ध था, वर्तमान सुंदर है और भविष्‍य उज्‍ज्‍वल है। मंदिर निर्माण से राष्‍ट्र को नई दिशा मिली है। मंदिर का वास्‍तु और शिल्‍प कार्य ऐतिहासिक है। यह पावन स्‍थल एकता, श्रद्धा, भक्ति और समरसता का अविस्‍मरणीय संगम है। यह भव्‍य मंदिर भारत के उत्‍कर्ष का मार्ग है। हमारी सोच सामूहिक और संगठित हो तो लक्ष्‍य की प्राप्ति अवश्‍य संभव होती है। अब अयोध्‍या पूरे विश्‍व में संतो पर्यटकों शोधार्थियों और जिज्ञासुओं का प्रमुख केन्‍द्र बन गया है। इस भव्‍य मंदिर के दर्शन से मेरा तन का रोम-रोम पुलकित हो गया है। मन भाव-विभोर हो गया है। जीवन हर्ष और उल्‍लास से भर गया है।