Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरराणीसती की सवारी निकाली, श्रद्वालुओं की उमडी भीड - Ranisati procession taken...

राणीसती की सवारी निकाली, श्रद्वालुओं की उमडी भीड – Ranisati procession taken out

अजमेर – चैत्र शुक्ल पक्ष को ग्यारस को राणी सती राममंदिर रामनगर अजमेर(Ranisati procession taken out) में एकमं से लेकर नवमीं तक माता की पूजा तथा मंगल पाठ का आयोजन किया जाता है, ग्यारस के दिन ईश्वर-गणगौर के रूप में राणी सती की सवारी निकलती है। यह सवारी दयांदन काॅलोनी रामनगर क्षैत्र पंचोली चैराहा घुमती हुई मंदिर से शुरू होकर मंदिर में ही समाप्त होती है।

Ranisati procession taken out

सवारी निकालने के दौरान प्रसाद वितरण का कार्य किया जाता है तथा साथ हि साथ मेंहदी वितरण कार्य भी किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular