Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरआरएलपी कार्यकर्ताओं ने किया, कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी का समर्थन - RLP...

आरएलपी कार्यकर्ताओं ने किया, कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी का समर्थन – RLP workers supported Congress candidate

अजमेर -(RLP workers supported Congress candidate)आरएलपी ने इंडिया एंलायस के साथ गठबंधन करने के बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशन पर आरएलपी के कार्यकर्ता अजमेर के कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी को सर्पोट करने के लिए अजमेर में जगह-जगह कर रहे है जनसभाएं। शहर जिला अध्यक्ष आशीष सोनी ने कहा कि रामचन्द्र चौधरी को इस बार लोकसभ चुनाव में भारी मतो के साथ जीतवाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे।

RLP workers supported Congress candidate Ramchandra Chaudhary

भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने अग्निवीर जैसी भर्ती निकलवाकर पहले ही युवाओं के साथ नाइंसाफी कर रही है, भाजपा बेरोजगारी की समस्या को खत्म नहीं कर पा रही है, भाजपा में जो नेता शामिल हो जाए वो दुध का धुला हो जाता है यह लोकतंत्र की छवि धुमिल कर रहे है। कहा कि इस बार राजस्थान में चैंकाने वाले परिणाम आएगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular