Sunday, February 23, 2025
spot_img
HomeअजमेरRPSC-Assistant Professor, Librarian and Physical Training Instructor Examination-2023

RPSC-Assistant Professor, Librarian and Physical Training Instructor Examination-2023

अजमेर – RPSC-Assistant Professor, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत 13 ऐच्छिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर 31 मार्च 2024 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पहला प्रश्न पत्र एवं दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक दुसरा प्रश्न पत्र आयोजित किया जा रहा है।

अजमेर जिला मुख्यालय पर 31 मार्च को किया गया, 13 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन

उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए ओ.एम.आर.सीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

RPSC-Assistant Professor, Librarian and Physical Training Instructor Examination-2023

RELATED ARTICLES

Most Popular