रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल( Sabarmati Sultanpur Sabarmati Special) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
Sabarmati Sultanpur Sabarmati Special train service
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09423, साबरमती-सुल्तानपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.24 को साबरमती से मध्य रात्रि 00.30 बजे रवाना होकर 23.04.24 को 02.00 बजे सुल्तानपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09424, सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को सुल्तानपुर से 05.00 बजे रवाना होकर दिनांक 24.04.24 को 07.00 बजे साबरमती पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड,पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूण्डला, कानपुर सैन्ट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 18 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण द्वितीय श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।