अजमेर – अजमेर (Saptarangi week program)जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जिला अजमेर श्रीमती भारती दीक्षित एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अति. जिला कलक्टर अजमेर (‘शहर ) के तत्वाधान में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सप्तरंगी सप्ताह के तहत् रोडवेज बस स्टेण्ड अजमेर पर काम करने वाले मजदूर वर्ग टैक्सी दुकानदार यात्री मजदूर रोडवेज स्टाफ एवं समस्त यात्रियों को लोकतंत्र के महापर्व मतदान तिथि 26-04-2024 पर अपना वोट अवश्य देने हेतु सप्तरंगी सप्ताह थीम नारा उंगली पर निशान राष्ट्र के नाम के साथ मजदूर वर्ग को पीले चावल व मीठा मुंह करवाकर निमंत्रण दिया गया।
Saptarangi week program organized under Lok Sabha general elections 2024
कार्यक्रम में ख्वाजा मॉडल स्कूल व मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्टाफ के साथ भाग लिया। सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदान तिथि 26-04-2024 को सुबह 07.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक अपना वोट डालने अपने बूथ पर अवश्य जायें। वोटर आईडी के अलावा भारत निर्वाचन आयोग से मान्य 12 दस्तावेज आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, सेवा पहचान पत्र, फोटो युक्त पासबुक, यूडीआईडी,
मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड (श्रम विभाग द्वारा जारी)] फोटो युक्तपेंशन दस्तावेज, एमपी/एमएलए/एमएलसी का जारी आईडी कार्ड एवं एनपीआर के तहत् आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड के बारे में बता वोट डालने की अपील की जिला युथ आईकन रवि बंजारा व समस्त स्वीप टीम के सदस्यों ने सभी मतदाताओं को पीले चावल व मुंह मीठा कराकर मतदान की अपील की। उत्तर विधानसभा सप्तरंगी सप्ताह के तहत् लोकसभा आम चुनाव 2024 कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी, आभा गांधी भवानी सिंह, शिवचरण चौधरी, दीपक शर्मा सुरेश कुमार , शिवराज रामलाल, ओमप्रकाश भावना ,
शिल्पा अंजू, सुमन एवं समस्त उत्तर विधानसभा ईआरओ नॉर्थ सदस्य उपस्थित रहे।