क्रिश्चयनगंज थानान्तर्गत पंचशील के सी ब्लॉक में सतगुरु आरकेड एंड डवलपर बिल्डिंग में मंगलवार को आग लगने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। बिल्डिंग में आग तेजी से तीन मंजिल उपर तक फैल गई। आग की घटना के समय कुछ लोग छतों पर भी मौजूद थे। आग लगने पर कई लोगों ने बिल्डिंग से अपनी कूद कर अपनी जान बचाई। आग की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर, पुलिस अधिकारी और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचें। रेस्कयू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग और छत पर मौजूद लोगों को रेस्कयू किया। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके नीचे हिस्से में सतगुरु लिटिल स्टार स्कूल और उपर कॉल सेंटर का ऑफिस है। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी बताई जा रही है। शॉट सर्किट से आग लगना बताय जा रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में फायर उपकरण तो लगे हुए हैं लेकिन मौके पर उपकरण चलाने वाले नहीं थे। फायरमेन नहीं होने से आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। फायर बिग्रेड टीम के आने के बाद ही आग को बुझाया गया। बिल्डिंग में आपातकालीन निकासी की व्यवस्था भी नहीं है जिसका उपयोग बिल्उिंग में मौजूद लोग नहीं कर सके और उन्हे बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचानी पडी।
इस घटना ने कुछ वर्ष पूर्व कोटा में हुए एक निजी कॉचिंग सेंटर में अग्निकांड की याद दिला दी है। कोटा के नामी कॉचिंग सेंटर में भी फायर सेफटी के इंतजाम नहीं होने से बडी संख्या में छात्रों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई थी।
जिला प्रशासन को भी अब इस घटना के बाद अजमेर के सभी स्कूल बिल्डिंगों, ऑफिस, मॉल आदि में फायर सेफृटी के इंतजाम को जांचने की आवश्यकता है। एडीए और नगर निगम के अधिकारी पूरी जांच किए बगैर नक्शा पास कर देते हैं।
इनका कहना है – सतगुरु बिल्डिंग में अकाउंट का काम देखने वाले विजय ने बताया कि पहली मंजिल पर कॉल सेंटर चलता है जहां डेढ सौ लोग काम करते हैं। नीचे स्कूल में छोटे बच्चे पढते हैं लेकिन सौभाग्यवश उस समय बच्चों को छुटटी हो चुकी थी।