Site icon Marudhara Today

प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मातृशक्ति सम्मेलन को किया संबोधित | Diya Kumari addressed the Matrishakti conference

Diya Kumari addressed the Matrishakti conference

प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मातृशक्ति सम्मेलन को किया संबोधित

अजमेर- अपनी तिजोरी तो हर कोई भरता है ऐसा नेता चुनो जो देश के लिए कुछ करता हैै। लोकसभा चुनाव की तैयारियां अपने शिखर पर है और लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अजमेर के बीजेपी चुनाव कार्यालय मेें मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया,

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी(Diya Kumari ), प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी, प्रदेशप्रवक्ता सरिता गैना, प्रदेश उपाध्यक्ष विनिता जैमन जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव तथा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी उपस्थित रहे। प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी इस बार भी 25 की 25 सीटे जीत कर अपना रिकार्ड कायम रखेंगी।

State Deputy CM Diya Kumari addressed the Matrishakti conference

जनता 19 और 26 अप्रैल के लिए उत्साहित है आज के युवा, व्यपारी हर एक व्यक्ति जनता है अपने वोट की कीमत इसका सभी सही से प्रयोग करें। हर व्यक्ति को मत देने का अधिकार है सभी वोट डालकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएं। मातृशक्ति सम्मेलन के अवसर डिप्टी सीएम ने महिलाओें से अपील करी कि ज्यादा से ज्यादा से बीजेपी को वोट कर मोदी को भारी मतों से जिताएं क्योंकि मोदी की ज्यादातर योजनाएं महिलाओं के लिए है, संसद में आरक्षण भी मोदी सरकार ही लेकर आयी है। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते कहा हि कांग्रेस पहले अपना घर संभाले, पार्टी संभाले।

इस तरीके बातें ना करें क्योंकि सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होता जिस दिन रिजल्ट आएंगा उस दिन सब को पता लग जाएगा। कुछ दिन पहले पधारे पुर्व सीएम अशोक गहलोत के कथन पर पलटवार करते कहा कि कांग्रेस ये मान तो चुकी है न कि उनकी पार्टी में भ्रष्ट नेता है और बीजेपी केवल उन्ही नेता को सम्मिलित कर रही है जो साफ छवियुक्त हो।

बीजेपी ने पिछले 10 सालो में देश को मंहगाई और बेरोजगारी की मार से राहत दिलाई है इन्फ्रास्टक्चर बढने से युवा जोबगिवर बने है। युवा इस बात को जानता है वो भारत को बढता हुआ देखना चाहते है न कि पिछे धकेलना चाहते है। आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में यह विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन कर विकसित भारत बनेगा। उन्होने पत्रकारों को वंसुधरा राजे सिंधिया की जानकारी देते बताया,

कि वो अभी झालावाड में है जल्द ही चुनाव प्रचार में भाग लेगी। उन्होने नये मतदाताओं के लिए भी कहा कि इस सम्मेलन में नवमतदाता सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया ताकि जो नयंे मतदाता है वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और अपने मत की अहमियत को समझे।

Exit mobile version