अजमेर – अजमेर के पुष्कर घाटी स्थित 12 सौ वर्ष प्राचीन श्री नौसर माता मंदिर परिसर में गुरुवार को मंदिर की पूर्व पीठाधीश्वर दिवंगत सुश्री ओमा कुमारी की मूर्ति प्रतिष्ठा व अनावरण समारोह पूर्वक हुआ।
श्री नौसर माता मंदिर के मंदिर के पीठाधीश्वर रामा कृष्ण देव ने बताया कि नौसर माता मंदिर के विकास और संरक्षण में पूर्व पीठाधीश्वर दिवंगत सुश्री ओमा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं का ख्याल करते हुए श्रीमां ओमा कुमारी जी की प्रतिमा लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व पीठाधीश्वर दिवंगत सुश्री ओमा कुमारी की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हुए, जिसमें प्रात: 9 बजे देव पूजन और हवन के बाद कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुवार दोपहर 12:15 बजे शुभ मुहूर्त में विधिविधान से प्रतिमा स्थापित की गई तथा शाम छह बजे महाप्रसादी का आयोजन हुआ। उन्होंन बताया कि सुश्री ओमा कुमारी की प्रतिमा का वजन साढ़े चार सौ किलो है। ऊंचाई तीन फिट की है। प्रतिमा को मकराना व्हाइट पत्थर पर तराशा गया है।