Tata Power Ajmer की पहल, 31 मार्च 2024 तक बड़ाई बिना किसी लेट फीस के बिजली के मार्च के बिल जमा करने की ड्यू डेट
Tata Power Ajmer प्रबंधन ने अजमेर शहर के उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिन उपभोक्ताओं की बिजली के बिल की ड्यू डेट मार्च महीने 2024 में थी, अभी उनको बड़ाकर अब 31 मार्च 2024 तक कर दिया है,
अतः वो उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक अपने बिजली के बकाया बिलों को जमा नहीं कराया है, वो 31 मार्च 2024 तक बिना किसी लेट फीस चार्ज (सिर्फ मार्च) के अपने बिजली के बिल जमा करवाकर इसका लाभ उठा सकते हैं,
इसके लिए रविवार 31 मार्च 2024 को भी खुले रहेंगे टाटा पॉवर के सभी कैश काउंटर
Tata Power Ajmer initiative to extend the due date of paying electricity bills till March 31, 2024 without any late fees
“अजमेर शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था संभाल रही टाटा पॉवर अजमेर शहर के उपभोक्ताओ की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुऐ रविवार 31 मार्च 2024 को रविवार छुट्टी के दिन भी वैशाली नगर कार्यालय और हाथीभाटा कार्यालय के कैश काउंटर खुले रखने की व्यवस्था की है, ताकि जिन उपभोक्ताओ ने अभी तक अपने बिजली के बिल का भुगतान नहीं करवाया है, वो रविवार के दिन भी आसानी से इन कैश काउंटर पर संपर्क कर अपने बकाया बिजली के बिल की राशी को बिना किसी लेट फीस चार्ज के (मार्च महीने की ड्यू डेट वाले 31 मार्च 2024 तक) जमा करवा सकेंगे ।
टाटा पॉवर अजमेर के पीआरओ लक्ष्मी कांत शर्मा ने बताया कि टाटा पॉवर अजमेर प्रबंधन अजमेर शहर के उपभोक्ताओ की सेवा में सदैव तत्पर और समर्पित हैं, धन्यवाद।