अजमेर -नगर निगम के अतिक्रमण हटाओं दस्ते ने शुक्रवार को नया बाजार स्थित बादशाह बिल्डिंग के बाहर लगे अस्थाई ठेले वालों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें वहां से हटा दिया गया। ठेला संचालकों का कहना है कि नगर निगम की हठधर्मिता के कारण यहां ठेला चालको को परेशानी उठानी पड़ रही रही है। आये दिन नगर निगम की टीमें यहां आकर परेशान करती है, जिसके कारण हमारें सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है। ठेला संचालकों का कहना है कि हम हर साल नगर निगम से रसीद भी कटवाते है। लेकिन हमारे खिलाफ नगर निगम के कर्मचारी कार्यवाही करके चले जाते है।
नया बाजार बादशाह बिल्डिंग से हटाया अस्थाई अतिक्रमण

Temporary encroachment removed from Naya Bazaar Badshah building